India Vs New Zealand 3rd ODI: Hardik Pandya comes back stronger after ban| वनइंडिया हिंदी

2019-01-28 25

Karthik has been called in the Playing XI to replace MS Dhoni, who is out with a hamstring strain. Meanwhile, Hardik Pandya has returned to the squad following a provisional suspension for his recent sexist remarks and he will replace Vijay Shankar, Hardik Pandya come back in Team India is has been superb till now, pandya picks up 2 crucial wickets as well as a superb catch

भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर न्यूजीलैंड के कप्तान विलियमसन ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। भारतीय टीम में दो बड़े बदलाव किए गए हैं। एमएस धोनी को चोट के चलते टीम में शामिल नहीं किया गया है उनकी जगह दिनेश कार्तिक को वापस बुलाया गया है जबकि विजय शंकर की जगह टीम में हार्दिक पंड्या की वापसी हो गई है।हार्दिक पांड्या ने मैच में शानदार गेंदबाजी और फिल्डिंग में कमाल का खेल दिखाया, दो विकेट भी निकाले और एक शानदार कैच भी लपका

#IndiaVsNewZealand # 3rdODI #HardikPandya